कठिन सुधारों के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर, सही दिशा में बढ़ रही है : मोदी

गाँव कनेक्शन | Oct 22, 2017, 17:32 IST |
Migrated Image
दाहेज (गुजरात)(भाषा)। विपक्ष द्वारा आर्थिक नीतियों की आलोचना किये जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर जोर दिया कि कठिन सुधारों के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है। हमने कड़े फैसले लिये हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।

दाहेज में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत से अर्थशास्त्री इस बात पर सहमत हैं कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। हमने अर्थव्यवस्था के लिए कड़े फैसले लिए हैं। राजकोषीय स्थिरता को कायम रखते हुए हम ऐसा करना जारी रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने देश में एक नई कार्य संस्कृति तैयार की है, जो जवाबदेह और पारदर्शी हो। इसी कार्य संस्कृति की वजह से योजनाओं पर काम हो रहा है। दो गुना गति से सड़कें बन रही हैं, दो गुना गति से रेल लाइनें बन रही हैं। योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिये ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

मोदी ने कहा, ''सरकार की कार्य संस्कृति में बदलाव लाया गया है। ऐसी कार्य संस्कृति तैयार की गई है जो गरीबों और मध्यम वर्ग को तकनीकी मदद से उनका हक दिला रही है। उन्होंने कहा कि खोज-खोज कर फाइलें निकाल रहा हूं और जो परियोजनाएं दशकों से अटकी हुई हैं उन्हें पूरा कर रहा हूं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि हम लोगों को ईमानदारी का माहौल देने का काम कर रहे हैं।

मोदी ने कहा कि नोटबंदी ने कालेधन को तिजोरी से बैंकों तक पहुंचाया है और जीएसटी से देश को नया बिजनेस कल्चर मिला। जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग की बड़ी चिंता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापारी डरें नहीं। जीएसटी के बाद पुराने खातों की जांच के नाम पर परेशान नहीं किया जाएगा। ईमानदारी के दम पर ही कमाई की जाती है।



Tags:
  • gujarat
  • Black Money
  • economy
  • GST
  • prime minister narendra modi
  • Economist
  • culture
  • Notebook
  • हिंदी समाचार
  • Business Class
  • समाचार
  • Dahej
  • Rail lines

Previous Story
अयोध्या मुददे पर श्री श्री रवि शंकर की मध्यस्थता अस्वीकार : वेदांती

Contact
Recent Post/ Events