मध्यप्रदेश की अटेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे, बांधवगढ़ में भाजपा ने बनाई बढ़त

गाँव कनेक्शन | Apr 13, 2017, 10:58 IST |
Migrated Image
भोपाल (भाषा)। मध्यप्रदेश की अटेर एवं बांधवगढ़ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज कडी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है। अटेर में पहले राउंड के बाद कांग्रेस ने बढ़त बना ली है, जबकि बांधवगढ़ में तीसरे राउंड के बाद भाजपा आगे चल रही है।

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि भिंड जिले की अटेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे पहले राउंड की मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार अरविंद सिंह भदौरिया से 44 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि बांधवगढ़ में भाजपा प्रत्याशी शिवनारायाण सिंह अपनी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सावित्री सिंह से तीसरे राउंड के बाद 3980 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। ईवीएम मशीनों के मतों की मतगणना शुरु होने से पहले डाक मतों की गिनती की गई। इन दोनों सीटों के लिए नौ अप्रैल को मतदान हुआ था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Previous Story
    दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा जीती

    Contact
    Recent Post/ Events