गांधी की हत्या से सबसे ज्यादा कांग्रेस को फायदा : उमा भारती

गाँव कनेक्शन | Oct 12, 2017, 22:10 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

बनासकांठा (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि महत्मा गांधी की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को हुआ और सबसे ज्यादा नुकसान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को हुआ।
Ad 2


महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के RSS से संबंध की बात का सीधा जवाब न देते हुए उमा ने यहां कहा, "मैं आज देश के लोगों और मीडिया से पूछना चाहती हूं कि गांधीजी की हत्या से सबसे ज्यादा लाभ किसे हुआ?"
Ad 1


उन्होंने कहा, "हम जेल गए। हमें प्रतिबंधित किया गया और हम आज तक उसके लिए पीड़ा झेल रहे हैं। देश को इसके लिए पीड़ा झेलनी पड़ी और संघ व जनसंघ को भी इसके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।" उमा ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा तो कांग्रेस को हुआ। उन्होंने कहा, "गांधीजी ने घोषणा की थी कि आजादी के बाद कांग्रेस का विघटन कर दिया जाएगा और नई राजनीतिक इकाई का गठन किया जाएगा।"
Ad 3


पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब कुछ दिन पहले ही सर्वोच्च न्यायालय ने वरिष्ठ वकील अमरेंद्र शरण को 1948 में हुई महात्मा गांधी की हत्या की जांच दोबारा करवाने की गुंजाइश का पता लगाने के लिए न्यायमित्र नियुक्त किया है। नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में बिड़ला भवन के पास झाड़ियों से निकलकर 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी के सीने पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी थीं। गांधी के मुंह से सिर्फ दो शब्द निकले थे- हे राम! गांधी की हत्या से कुछ समय पहले गोडसे RSS छोड़कर हिंदू महासभा का सदस्य बन गया था।
Ad 4




Tags:
  • congress
  • Mahatma Gandhi
  • RSS
  • Mahatma Gandhi's assassination
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • Banaskantha
  • Union Minister Uma Bharti
  • Nathuram Godse