पुलिस बता कर कोई फोन करें और बोले आपके नाम अवैध पार्सल है तो डरे नहीं, फ्रॉड का ये नया तरीका है

गाँव कनेक्शन | Mar 05, 2024, 14:20 IST |
Cyber fraud
पुलिस बता कर कोई फोन करें और बोले आपके नाम अवैध पार्सल है तो डरे नहीं
डिजिटल लेने देने या बढ़ती टेक्नॉलोजी के साथ फ्रॉड भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इन दोनों फोन पर खुद को पुलिस या National Crime Records Bureau (NCRB) का अधिकारी बता कर अवैध पार्सल के नाम पर धमकाने की शिकायतें आ रही है। यहाँ बता रहे हैं आपके पास कोई फ्रॉड कॉल आए तो उसकी पहचान कैसे करें।
अगर आपके पास भी किसी ने फोन पर कहा है कि मैं NCRB से बोल रहा हूँ और आपके नाम एक पार्सल आया है जिसमें अवैध सामान है तो डरें नहीं, तुरंत अलर्ट हो जाएँ। ये फ्रॉड का नया तरीका है।

ठग फोन पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कुछ सवाल जवाब करते हैं फिर यूजर्स की पर्सनल डिटेल माँग कर उसका गलत फायदा उठाते हैं।

पुलिस ने ऐसी कॉल या मैसेज से लोगों को सावधान रहने को कहा है। गृह मंत्रालय की तरफ से हैंडल हो रहे सोशल मीडिया अकाउंट Cyber Dost पर इस कोरियर स्कैम की जानकारी दी गई है।

#कोरियरस्कैमजागरूकता

क्या करें ऐसी कॉल आने पर ?


ऐसे किसी फोन कॉल पर यकीन न करें और न ही ही अपनी जानकारी दें।

फोन पर बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर न करें।

इस तरह के संदिग्ध फोन कॉल के बारे में तुरंत साइबर पुलिस को रिपोर्ट करें।

फोन करने वाला असली है या नकली ये खुद मालूम करने की कोशिश करें।

आप स्थानीय पुलिस या साइबर थाने में भी शिकायत कर सकते हैं।

संदिग्ध कॉल की तुरंत शिकायत करें

अगर आपको इस तरह की फोन कॉल आए तो साइबर क्राइम की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा 1930 नंबर पर पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।

Tags:
  • Cyber fraud
  • BaatPateKi

Previous Story
आप भी बना सकते हैं अपना फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन, जानिए एफपीओ और एफपीसी में क्या है अंतर

Contact
Recent Post/ Events